फतेहाबाद : फतेहाबाद के गढ़ी दरियाब गांव में सोमवार को चार वर्षीय द्रविड़ यादव का शव तालाब में मिला। दोपहर करीब 3 बजे घर से खेलने निकले द्रविड़ का परिवार देर तक घर लौटने पर खोजबीन में जुटा।
परिजनों ने शाम करीब 7 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन मिलकर तालाब और आसपास की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान घर के पिछवाड़े स्थित तालाब में बच्चे का शव पाया गया।
परिजनों की अनुमति के बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया। देर रात बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी।
#FatehabadNews #ChildDrowning #DravidYadav #PondAccident #UttarPradeshNews #BreakingNews #TodayNewsTrack