आगरा: दीपावली के मौके पर बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है। बीएसएनएल के अनुसार, 20 अक्टूबर तक जो भी ग्राहक अपने सिम को रिचार्ज करेंगे, उनका लकी ड्रा निकाला जाएगा। तीन दिनों के लिए रोज़ाना 10-10 विजेताओं को 10-10 ग्राम चांदी के सिक्के दिए जाएंगे।
जनसंपर्क अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि जनरल मैनेजर आगरा श्याम सिंह के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष पैक लॉन्च किया गया है। इस पैक में एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और छह महीने के लिए प्रीमियम पैक शामिल है। इसकी कीमत 1812 रुपये रखी गई है।
कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए भी ऑफर जारी किए गए हैं। एक साथ सिम लेने पर मासिक किराए में छूट दी जाएगी। 199 रुपये के रिचार्ज पर 2.5% और 485 रुपये से अधिक रिचार्ज पर 5% की छूट दी जा रही है। ये ऑफर 18 नवंबर तक लागू रहेंगे।
बीएसएनएल के लकी ड्रा में 18 से 20 अक्टूबर तक रिचार्ज कराने वाले ग्राहक शामिल होंगे। विजेताओं को 25 अक्टूबर तक ईमेल या मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
#BSNL #DiwaliOffer #LuckyDraw #SilverCoins #SeniorCitizenPack #CorporateDiscount #MobileOffers #BSNL2025 #RechargeOffer