आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के खेड़ी अडू गांव में दिवाली की रात एक हैरान करने देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक भाभी ने अपने इंजीनियर देवर पर चाकू से हमला कर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। युवक की चीख सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि वह खून से लथपथ दर्द में छटपटा रहा था, जबकि आरोपी भाभी वहीं खड़ी थी।
युवक को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली एम्स अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS दिल्ली) रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक की शादी अगले महीने होने वाली है। गांववालों के अनुसार, घटना के पीछे दो संभावित वजहें हो सकती हैं। भाभी अपने देवर की शादी अपनी बहन से करवाना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी मैनपुरी से तय कर दी।भाभी का आरोप है कि युवक उनके कमरे में घुस गया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।
खेड़ी अडू गांव निवासी कंचन सिंह किसान हैं और उनके 6 बेटे हैं। पीड़ित योगेश कुमार पांचवें नंबर के बेटे हैं और उत्तराखंड की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। वह दिवाली की छुट्टी पर रविवार, 19 अक्टूबर को घर आए थे।दिवाली के दिन योगेश के बड़े भाई राज बहादुर की पत्नी अर्चना अपने बच्चों के साथ आई थीं। सभी ने देर शाम दिवाली पूजा की और थोड़ी देर बाद योगेश घर के बाहर पटाखे जलाने गए। इसके बाद सभी ने मिलकर खाना खाया और सोने चले गए।
भाभी ने कमरे में घुसकर हमला किया
योगेश के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि दिवाली की रात लगभग 2 बजे, भाभी अर्चना ने घर के बाहर सो रहे योगेश के कमरे में प्रवेश किया। अंदर से कुंडी बंद कर उन्होंने चाकू से हमला किया और प्राइवेट पार्ट काट दिया। योगेश की चीख सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। भाभी वहीं खड़ी थी और उसका पति उस समय घर पर नहीं था। सूचना मिलने पर वह भी गांव आए और पत्नी को मायके एटा भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह 5 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाभी अर्चना को बुलाकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित युवक का इलाज जारी है।
#AgraNews #DiwaliIncident #KnifeAttack #BrotherInLawAttack #AgraCrime #UttarPradeshNews #BreakingNews #TodayNewsTrack #AIIMSDelhi #KhediAdu