Agra News:बोनस न मिलने से भड़के कर्मचारी, हजारों वाहन बिना टोल दिए निकले, कंपनी को लाखों का नुकसान

आगरा। दीपावली के मौके पर लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद टोल प्लाजा पर शनिवार रात हंगामा मच गया। कारण था बोनस न मिलने से कर्मचारियों का गुस्सा। नाराज कर्मचारियों ने विरोध में टोल के बैरियर खोल दिए, जिससे करीब 5,000 से ज्यादा वाहन बिना टोल दिए एक्सप्रेस-वे से गुजर गए।

Protest at Fatehabad Toll Plaza in Agra as employees open barriers during Diwali bonus dispute on Lucknow Expressway.
टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन करते टोल कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद टोल प्लाजा की जिम्मेदारी श्री साईं एंड दातार कंपनी के पास है। कंपनी ने मार्च 2025 में टोल संचालन का ठेका लिया था।  मामला फतेहाबाद टोल प्लाजा किलोमीटर 21 प्रतापपुरा का है। दीपावली पर कंपनी ने सभी कर्मचारियों को मात्र ₹1100 का बोनस दिया, जबकि पिछले साल ₹5000 बोनस मिला था। कंपनी का तर्क था कि उसने मार्च से ही ठेका लिया है, इसलिए पूरे वर्ष का बोनस देना संभव नहीं है। लेकिन कर्मचारियों ने इसे अनुचित बताया और कहा कि ये तो हमारे साथ धोखा है।

शनिवार रात करीब 10 बजे सभी कर्मचारी एकजुट हो गए और विरोधस्वरूप टोल के गेट खोल दिए, यानी बूम बैरियर ऊपर उठा दिए। जैसे ही बैरियर खुले, वैसे ही हजारों वाहन बिना टोल टैक्स दिए एक्सप्रेस-वे से निकल गए। उस समय धनतेरस का दिन था, जिससे ट्रैफिक सामान्य दिनों की तुलना में तीन से चार गुना अधिक था।

Hundreds of vehicles pass through Lucknow Expressway without paying toll during employee protest at Fatehabad Toll Plaza, Agra.

कंपनी के प्रबंधन ने पहले कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस को बुलाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची, मगर कर्मचारियों को रोक नहीं सकी। कर्मचारी नारेबाजी करते रहे और टोल संचालन पूरी तरह ठप हो गया।


स्थिति बिगड़ती देख टोल कंपनी ने दूसरे टोल प्लाजा से कर्मचारियों को बुलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने उन्हें भी काम नहीं करने दिया। आखिरकार कंपनी के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बात की। अफसरों ने कर्मचारियों को 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर कर्मचारी माने और रात करीब दो घंटे बाद टोल संचालन फिर से शुरू हुआ।


कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा जुरैल ने बताया कि लखनऊ की ओर से आने वाली लगभग 5,000 गाड़ियां बिना टोल दिए निकल गईं। गाड़ियां स्पीड में थीं, इसलिए फास्टैग स्कैन नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया कि आगरा से लखनऊ तक कार का एकतरफा टोल ₹665 है, जो एक्जिट प्वाइंट पर कटता है। लखनऊ से आगरा आने वाले वाहनों का टोल आगरा में, जबकि आगरा से लखनऊ जाने वालों का टोल लखनऊ में कटता है।इस घटनाक्रम के चलते कंपनी को करीब ₹25 से ₹30 लाख का नुकसान हुआ है। अफसरों ने मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है और जांच शुरू कर दी गई है।

#AgraNews #LucknowExpressway #TollPlazaProtest #FatehabadToll #TollTaxNews #UPExpressway #BreakingNews #TodayNewsTrack #UttarPradeshNews #DiwaliBonusDispute #ExpresswayUpdate

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form