आगरा। पूरे शहर को रोशन करने वाले 60 वर्ष पुराने संगठन आगरा इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर्स एंड मर्चेंट्स एसोसिएशन ने अब व्यापारी हितों के साथ अपने शहर और समाज की सेवा का संकल्प लिया है। गुरुवार रात अतिथिवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नवीन कार्यकारिणी ने जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचिव राकेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल का भावभीना स्वागत किया गया। “जय जवान, जय किसान, जय व्यापारी” के नारों से पूरा सभागार गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचिव राकेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल को शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान संरक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल, पूर्व महासचिव प्रवीन यादव और पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि संगठन के बैनर तले सभी सदस्यों के हितों की रक्षा करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए वे प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत एकजुटता में है और आने वाले समय में संस्था को नई दिशा दी जाएगी।
महामंत्री राकेश गुप्ता ने कहा कि संस्था का विकास तभी संभव है जब सभी सदस्य मिलकर कार्य करें। दुकानदार, वितरक, निर्माता और कर्मचारी का सक्रिय सहयोग ही संगठन की आवाज को मजबूत बनाएगा। सामूहिक एकजुटता से ही नीतियों को प्रभावित किया जा सकेगा और बाजार की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना होगा। उन्होंने कहा कि संस्था प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रमों को और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाएगी।
इन पदाधिकारियों ने भी ली शपथ
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव, सुनील बंसल और अनुज माहेश्वरी, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, स्वदेश बंसल और वीरेंद्र शर्मा, उप सचिव नवीन बंसल, पियूष बंसल और अमित बारौलिया, अंकेक्षक राकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सुनील केसवानी, वरिष्ठ सलाहकार हरेश अग्रवाल, प्रवक्ता जवाहर ढींगरा और विधि सलाहकार दयानंद गुप्ता ने भी अपने पद की शपथ ली।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार हरेश अग्रवाल और महामंत्री राकेश गुप्ता ने किया। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह और एकता का माहौल बना रहा।
#AgraNews #BusinessAssociation #TradersUnity #AgraElectricContractors #UttarPradeshNews #TodayNewsTrack

.jpeg)