आगरा न्यूज : विश्व मधुमेह दिवस पर आईएमए की बड़ी पहल , आगरा में 25 से ज्यादा स्थानों पर लगाए जाएगे हेल्थ कैंप ,लोंगो को किया जाएगा जागरूक

आगरा: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा द्वारा आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 25 से अधिक स्थानों पर मधुमेह जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।


आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि इन शिविरों में जनसाधारण को मधुमेह के कारण, निवारण, रोकथाम और संतुलित खानपान से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य है—हर नागरिक मधुमेह के प्रति जागरूक हो और स्वस्थ जीवनशैली अपनाए

आईएमए सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि कई स्थानों पर मुफ्त शुगर जांच की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकें।

यहाँ लगाए जाएगे हेल्थ कैंप

  1. नेहरू नगर — डॉ. एस.के. कालरा (समन्वयक)
  2. पदम प्राइड — डॉ. अश्विनी यादव
  3. कमला नगर — डॉ. मोहन भटनागर
  4. अर्जुन नगर — डॉ. जितेन्द्र चौधरी
  5. सिनर्जी प्लस ऑडिटोरियम — डॉ. रणवीर त्यागी
  6. ट्रांस यमुना क्षेत्र — डॉ. पियूष गुप्ता, डॉ. आलोक मित्तल
  7. खेलगांव — डॉ. आलोक
  8. कंपनी गार्डन — डॉ. सुनील बंसल
  9. सर्किट हाउस — डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. उपाध्याय, डॉ. आरती
  10. राम नगर कॉलोनी — डॉ. कुसुम गुप्ता नर्सिंग होम, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. करण रावत
  11. ताजनगरी, सुष्रुत अस्पताल — डॉ. रजनीश कुमार मिश्रा, डॉ. रेखा रानी
  12. कारगिल पेट्रोल पंप के पास — जीनोम डायग्नोस्टिक्स
  13. साकेत, नवदीप अस्पताल — डॉ. सुनील शर्मा
  14. शांति वेद हॉस्पिटल ऑडिटोरियम — डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल
  15. पीएससीआरसी कैंसर हॉस्पिटल — डॉ. संदीप अग्रवाल
  16. रेनबो हॉस्पिटल ऑडिटोरियम — डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा
  17. महाजन हॉस्पिटल, जयपुर हाउस
  18. लोटस हॉस्पिटल, दिवानी क्रॉसिंग — डॉ. अनुपम शर्मा
  19. हीरा श्री हॉस्पिटल, शाहगंज
  20. डॉ. अरुण चाइल्ड हॉस्पिटल, शाहगंज
  21. मंगल हॉस्पिटल, कारगिल पेट्रोल पंप के पास
  22. डॉ. सीमा सिंह, आवास विकास कॉलोनी
  23. डॉ. मुकेश गोयल, गोयल सिटी हॉस्पिटल
  24. पाठक हॉस्पिटल, ताजनगरी — डॉ. प्रीति पाठक
#IMAAgra #WorldDiabetesDay #DiabetesAwareness #HealthCamp #FreeSugarTest #AgraNews #HealthAwareness #PublicHealth #DiabetesCare #MedicalNews


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form