आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छलेसर परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेस द्वारा गुरुवार को गुरुकुल विद्यालय, रामबाग में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
शिविर में स्कूली बच्चों एवं आमजन को रक्तचाप जांच, शुगर जांच, निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। सामान्य जांच के अंतर्गत ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, पल्स रेट, रेस्पिरेटरी रेट, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप और तापमान की जांच की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और विशेषज्ञों से परामर्श लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य पोटली भी वितरित की गई।आयोजकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोगों की समय रहते पहचान करना है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. गौरव राजौरिया एवं सह समन्वयक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, अरिंजय जैन और डॉ. सजल अग्रवाल रहे। शिविर में फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. रवि शेखर शर्मा, डॉ. स्वेतलाना सहित फार्म.डी. के सभी छात्र मौजूद रहे, जिन्होंने जांच एवं परामर्श कार्य में सहयोग किया।गुरुकुल विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती कुशवाहा ने स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन के लिए फार्मेसी विभाग और फार्म.डी. के छात्रों का आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल आयोजन में छात्र अमन चौधरी, सलोनी गुप्ता, प्रिया, यश गौतम, राहुल यादव, संजय कुमार वर्मा, आदित्य सिंह, नितिन कुमार और निखिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।#AmbedkarUniversity #HealthCheckupCamp #FreeMedicalCamp #HealthAwareness #AgraNews #UniversityNews #CommunityHealth #ParamedicalSciences



