Mathura News: मथुरा रेलवे स्टेशन से 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले अभियुक्त को 14 घंटे में गिरफ्तार, बच्चा सकुशल माता-पिता को सुपुर्द

मथुरा: रेलवे सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी मथुरा जंक्शन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले अभियुक्त को मात्र 14 घंटे में गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल माता-पिता को सुपुर्द किया।

GRP police team rescuing 4-year-old child in Mathura
घटना शुक्रवार की है, जब वादी ने थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन में सूचना दी कि उसका 4 वर्षीय पुत्र किसी व्यक्ति द्वारा गोद में उठाकर कहीं ले जाया गया है। सूचना के आधार पर मु00सं0 13/2026 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत की गई।

तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बालक को ढूंढने का प्रयास किया और धौली प्याऊ क्रॉसिंग के पास अभियुक्त बबली माहौर पुत्र दीपचंद निवासी अनाई गेट दिगिया पाड़ा बजरिया, थाना अटलबंद, भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया।

बालक को सुरक्षित माता-पिता को सुपुर्द किया गया। यह कार्रवाई उप पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज और पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन व पर्यवेक्षण में हुई।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन

  • प्रभारी निरीक्षक उपदेश कुमार कौशिक, थाना आरपीएफ मथुरा जंक्शन

  • व.उ.नि. ललित कुमार, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन

  • उ.नि. अमित बालियान, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन

  • सहा. उ.नि. रामनरेश यादव, थाना आरपीएफ मथुरा जंक्शन

  • है0का0 रमेश चन्द, राहुल यादव, सुरेश कुमार, दीपक पचौरी, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन

  • का0 सत्यवीर सिंह, थाना आरपीएफ मथुरा जंक्शन

  • 0का0 रिंकी आर्या, थाना आरपीएफ मथुरा जंक्शन

पुलिस ने इस घटना को रोकने और रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से त्वरित कार्रवाई कर मिसाल कायम की है।

#GRPMathura #ChildRescue #KidnappingArrest #RailwaySafety #PoliceAction #MathuraNews #ChildSafety #CrimePrevention #RailwayPolice #PublicSafety #4YearOldRescue #QuickPoliceAction 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form