वृंदावन: सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक पद्मश्री कुमार सानू आज वृंदावन धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रियाकांत जू मंदिर में दर्शन कर श्रद्धापूर्वक आरती की। इसके बाद उन्होंने प्रेमानंद महाराज के दर्शन भी किए, जिन्होंने उन्हें जीवन में अच्छे कार्य करने की नसीहत दी।
कुमार सानू ने प्रेमानंद महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित श्री भक्तमाल कथा का भावपूर्ण श्रवण किया और अपनी मधुर वाणी से एक गीत का गायन भी किया। कथा के दौरान उन्होंने अपनी प्रसिद्ध गाना "जब कोई बात बिगड़ जाए" भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह गाना हर व्यक्ति अपने प्रियजनों के लिए गा सकता है – चाहे वह भगवान, भाई-बहन या पत्नी के लिए हो।
कुमार सानू ने बताया कि वह अमेरिका से सीधे प्रेमानंद महाराज के दर्शन और आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर महाराज को प्रणाम किया। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि लोकप्रिय होना छोटी-मोटी बात नहीं है, यह पूर्व जन्म के पुण्य का प्रताप है। उन्होंने कुमार सानू को सलाह दी कि शिव प्रेम और नाम स्मरण का अभ्यास करते रहें, जिससे जीवन में सफलता और यश प्राप्त होता है।
इसके पहले नए साल पर पंजाबी गायक इंद्रजीत सिंह निक्कू भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी और साहिबजादों की शहादत पर आधारित गीत सुनाया। निक्कू ने वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी फतेह कहकर महाराज को प्रणाम किया।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जीवन का वास्तविक सुख मन को परमात्मा में स्थिर रखने और नाम स्मरण करने में है। उन्होंने बताया कि यदि मन परमात्मा में लगा हो और तन दुखी हो, तो भी दुख नहीं होता। इस दौरान निक्कू ने गुरु साहिबानों के शहीदी दिवस पर अपने गीत का भावपूर्ण प्रदर्शन भी किया।
वृंदावन के इस भक्तिमय माहौल में गायक और संत के बीच हुई बातचीत तथा गान ने उपस्थित श्रद्धालुओं और भक्तों के बीच उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बनाया।
#KumarSanu #VrindavanVisit #PremanandMaharaj #DevotionalSong #BollywoodSinger #SpiritualVisit #BhaktamalKatha #IndianMusicNews #SingerMeetsSaint #ReligiousEvents


