मंडलायुक्त ने किया राजकीय बाल गृह (शिशु) का निरीक्षण, स्मार्ट क्लास बनाने के दिए निर्देश
आगरा। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र स्थित डीआईओएस कंपाउंड में संचालित राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और केंद्र प्रभारी के साथ बच्चों के रहने के कमरे, किचन, स्टोर, लाइब्रेरी और कक्षाओं का जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने बच्चों की संख्या, उनकी दैनिक दिनचर्या, भोजन की गुणवत्ता और शिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि उन्हें यहां कैसी सुविधाएं मिल रही हैं। बच्चों ने अपनी पढ़ाई, भोजन और दिनचर्या से जुड़ी बातें साझा कीं। मंडलायुक्त ने बच्चों से पाठ्य विषयों से संबंधित कुछ प्रश्न भी पूछे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्हें परिसर में कुछ छोटी-मोटी कमियां मिलीं, जिनके सुधार के निर्देश उन्होंने मौके पर ही दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के रहने, पढ़ने और खेलने का वातावरण सकारात्मक और स्वच्छ होना चाहिए। उन्होंने उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्रुति शुक्ला को निर्देश दिया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए डिजिटल बोर्ड सहित एक स्मार्ट क्लास तैयार की जाए, ताकि वे आधुनिक तकनीक से भी जुड़ सकें।
खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक हैं। इस दौरान उन्होंने खेल मैदान में झूले लगाने और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि परिसर की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और बच्चों की दिनचर्या अनुशासित एवं संतुलित रखी जाए।
निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त ने बच्चों को खाद्य सामग्री और शिक्षण सामग्री वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बाल गृह के सभी बच्चे बेहतर सुविधा, पौष्टिक आहार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि बाल गृहों में रहने वाले बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और प्रेरणादायी माहौल मिले, जिससे वे समाज में आत्मनिर्भर नागरिक के रूप में आगे बढ़ सकें।
#AgraNews #UPGovernment #DivisionalCommissioner #RajkiyaBalGrih #ChildHomeAgra #EducationUpdate| #SmartClass |#ChildWelfare |#AgraAdministration |#AgraInspection #SocialWelfare |#UPNews| #TodayNewsTrack #PlaygroundUpgrade |#AgraDevelopment