Agra News: जैविक खेती अपनाइए.. बीमारी दूर भगाइए, जैविक खेती उपजाओ, विषय पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन

आगरा। आज के वक्त की सबसे बड़ी जरूरत जैविक खेती है। आज हम जैविक खेती पर काम नहीं करेंगे तो हमारी आने वाली नस्लें नष्ट हो जाएंगी ये उद्गार बुधवार को फतेहाबाद रोड स्थित विज क्राफ्ट इंटरनेशनल बैंक्विट सभागार में भारतीय किसान यूनियन 'स्वतंत्र' द्वारा 'जैविक खेती उपजाओ, स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ' विषय पर जन जागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

Bharatiya Kisan Union Swatantra organizing organic farming awareness seminar in Agra highlighting benefits of natural cultivation.


संगोष्ठी में आगरा शहर, आगरा देहात, फिरोजाबाद व आसपास के किसान देवताओं सहित संगठन के नेताओं, पदाधिकारियों, महिला किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि आज खेती में रासायनिक खाद के इस्तेमाल से कैंसर और हार्ट अटैक सहित इतनी भयंकर बीमारियाँ फैल रही हैं कि इंसान अकाल मृत्यु का ग्रास बना रहा है। आज यूरिया के इस जहर से लोगों को बचाना जरूरी है।



उन्होंने बताया कि हमने जैविक खाद की उपलब्धता के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में संचालित सभी गौशालाओं में पल रहे गोवंश के गोबर से देसी खाद बनवाने के संबंध में गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय के माध्यम से योगी सरकार से अपील की है।उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा किया जाता है, उस मुकदमे से बचाव होगा अगर किसान अपनी पराली लेकर गौशाला में जाएँ और उसके बदले गौशाला में बन रही जैविक खाद प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि अगर किसान जैविक खेती से अन्न का उत्पादन करेंगे तो उनको लागत के दुगने से ज्यादा मूल्य भी प्राप्त होगा और बीमारियों से बचाव भी होगा। इसलिए हमारा यह संकल्प है कि देसी अपनाइए, विदेशी भगाइए, जैविक अपनाइए।


संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि और नेशनल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से खराब होती खेती और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव बेहद चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं किसान हैं इसलिए किसानों की समस्याओं को भली भाँति समझते हैं। उन्होंने किसान देवताओं से अपनी समस्याएँ बताने की अपील की और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को नेशनल चैंबर के माध्यम से लखनऊ-दिल्ली तक पहुंचाएंगे।


जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि फसलों में कीटनाशकों के उपयोग से कैंसर और टीबी जैसी बीमारियाँ पनप रही हैं। ऐसी उपज शरीर के लिए नुकसानदायक है। अतः परिवारों और नौजवानों को बचाने के लिए जैविक खेती को प्रोत्साहन देने का अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय सलाहकार संजय दुबे, महिला विंग की प्रदेश सचिव संध्या चौहान एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकोष्ठ डॉक्टर रिंकू मंडल अध्यक्ष हर्ष शर्मा, प्रदेश सचिव नागेंद्र देव उपाध्याय जिलाध्यक्ष आगरा देहात शिवकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद नंदराम यादव, डॉ. रिंकू वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आगरा दयावती, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ राघवेंद्र जी डॉ. एसपी सिंह और विज क्राफ्ट के चेयरमैन विमल गोयल के साथ साथ महिला किसानों की उपस्थिति भी सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन अरविंद पांडे ने किया।


#OrganicFarming #AgraNews #BKUSwatantra #SustainableAgriculture #SwadeshiMovement #IndianFarmers #GoGreen #NaturalFarming #EnvironmentAwareness #FarmingRevolution

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form